मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का समापन, स्कूली विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर 1 से 7 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस समारोह का समापन सोमवार 7 नवंबर 2022 को नगर पालिका में किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे उपाध्यक्ष जगदीश पवार नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, पार्षद भीम बहादुर थापा, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, हरिता पाल, मनोज ठाकुर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. जफर अंसारी, अनिता बेलवंशी, आकाश कुमार पंद्राम, सरिता मनोज बागद्रे, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं कन्यापूजन कर किया। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी केके भावसार ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर 1, 3, 6 एवं 7 नवंबर को आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं, रैली, श्रमदान से स्वच्छता अभियान समेत अन्य गतिविधियों में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा 1 से 7 नवंबर के बीच शहर के विभिन्न स्कूलों में रंगोली, भाषण, वाद-विवाद, खेलकूद स्पर्धा आयोजित की गई। इसके अलावा वार्डों, बाजारों, महापुरूषों के प्रतिमा स्थलों एवं स्कूलों में श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया गया। समारोह के तहत 3 नवंबर को सार्वजनिक स्थानों पर 67 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का शुभारंभ किया गया। 6 नवंबर को साइकिल रैली निकाली गई। सिंगल यूज पॉलीथीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मध्यप्रदेश लगातार खुशहाली की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रदेश के इतिहास एवं यहां की धरोहरों को पहचानना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद विनय मदने, शांति पाल, रेवाशंकर मगरदे, मनोज वागद्रे, प्रकाश डेहरिया, कृष्णा साहू, तस्लीम मंसूरी, दिनेश यादव, मनीष धोटे, उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीणा, केएल सोनारे बीएल मरकाम, आरएस सतवंशी, दिलीप भालेराव, राजेश बगाहें, लक्ष्मण पंडाग्रे, निराकार सागर समेत अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन रंजीत डोंगरे ने किया। आभार प्रदर्शन प्रभारी सीएमओ के.के. भावसार ने किया।