सारनी नगर में गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे भक्ति गीतों के साथ 2007 से लगातार बड़े धूमधाम से निकली जा रही भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 

RAKESH SONI

 सारनी नगर में गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे भक्ति गीतों के साथ 2007 से लगातार बड़े धूमधाम से निकली जा रही भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 

 सारणी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल मप्र व रथयात्रा समिति मन्दिर समिति हिदू धार्मिक अन्य सामजिक संग़ठन के माध्यम बड़े ही धूमधाम से भगवान महाप्रभु श्री श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा अपने श्री मन्दिर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गो में भक्तों को दर्शन देने भगवान श्री जगन्नाथ जी अपनी बहन सुभद्रा जी और बडे भाई बलभद्र जी के नगर भृमण में गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ निकले । समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 2007 भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा निकाली जा रही जो धीरे धीरे विशाल रूप लेते जा रही हैं और लोगो का सहयोग सहभागिता मिलते जा रहा हैं

  आषाढ़ माह शुक्लपक्ष दिन मंगलवार दिनांक २०/६/२०२३ को प्रातः कालीन ब्रम्ह मुहूर्त के साथ पूजन प्रारंभ होकर सुबह 8 बजे से ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान स्नान भव्यपूजन श्रृंगार सुबह 11 बजे हवन पूजन आरती एवं 2 दोपहर विशाल रथयात्रा निकाली गई जिसमें डॉ श्री योगेश पंडाग्रे क्षेत्रीय विधायक आमला सारनी श्री मुख्य अभियंता मप्र पा ज के लि सारनी श्री व्ही के केथबास जी नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जगदीश पवार जी सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र पांसे जी भाजपा वरिष्ठ पी जे शर्मा , श्याम मदान जी मडंल अध्यक्ष नागेंद्र निगम जी पार्षद गणेश मस्की , योगेश बर्डे जी कॉंग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान कार्यकारी अध्यक्ष विक्की सिंह भगवान जगन्नाथ की पूजन व रथ का पूजन कर रथयात्रा की रस्सी खींचकर भगवान को रथयात्रा के माध्यम से मन्दिर से निकलकर भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी बहन सुभद्रा जी बड़े भाई भगवान बलभद्र जी के साथ भक्तों को दर्शन दिए उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी के सदस्य व जगन्नाथ रथयात्रा मन्दिर के संस्थापक सदस्यो ने डॉ श्री योगेश पंडाग्रे विधायक महोदय जी नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे जी महोदय से मन्दिर परिसर में बाउंड्री वाल , पेबिंग ब्लॉक व पीने का पानी की व्यवस्था व अन्य मांगे रखी गयी । अतः इसमे नगर के अन्य समाज संग़ठन धार्मिक सगठन समाजसेवी जनप्रतिनिधियों व अन्य धर्म प्रेमियों का अप्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता सहयोग प्राप्त होते आ रहा है ।रथयात्रा अपने मौसी माँ के मंदिर में पहुँचकर भव्य दिव्य महाआरती की गई एव नगर के लगभग 2000 श्रद्धालुओं ने विशाल महाप्रसाद भंडारा प्रसाद ग्रहण किया ।विशेष आकर्षण झांकी ओड़िया लोक नृत्य पूर्ण वेशभूषा में महिला समिति के वरिष्ठ युवा सदस्यों से माध्यम से प्रस्तुति रथयात्रा में दिया गया । इस अवसर पर उत्कल घासी समाज के संस्थापक व रथयात्रा प्रारम्भ करने वाले समिति सदस्य श्री रंजीत डोंगरे , निराकार सागर , सत्यभान डोंगरे समाज के युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर सचिव कीर्ति नायक ,राकेश डोंगरे वरिष्ट अध्यक्ष परमानंद सिन्दूर कार्यकारी अध्यक्ष चमेश्वर डोंगरे उपाध्यक्ष प्रीतम सिंदूर धनिष्ट कुमार श्याम डोंगरे धनवंत सिन्दूर युवा सहसचिव बिरंचि महानन्द युवा उपाध्यक्ष रवि सिंदूर शिवम नागेश चन्दकान्त सोनी दयानिधि नागेश जय सिंदूर अजय सिंदूर सुन्दम नागेश सोनू सोनी आशीष डोंगरे लबो डोंगरे धूर्बो सोनी आत्माराम डोंगरे हितेश सिंदूर अर्जुन सिंदूर हितेन सिन्दूर हेमंत सिंदूर विरिष्ठ विष्णु डोंगरे हलारी सिंदूर सुरेशन नागेश सिमोन सिंदूर सेनापति सिंदूर सोनू सोनी महिला समिति अध्यक्ष माधवी सिंदूर सचिव निशा महानन्द उपाध्यक्ष काजल डोंगरे सहसचिव चाँदनी डोंगरे सोनिया नागेश , बजरंग दल  जिला सयोजक ललन यादव व अन्य ओड़िया समाज व गायत्री परिवार कुनबी समाज राम मंदिर समिति कलाकार एकता संग़ठन दुर्गा मंदिर समिति व अन्य सामजिक धार्मिक संघठनो सदस्यों की उपस्थिति व सहयोग प्राप्त हुआ ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!