बिजली कंपनियों में बिना शर्त अनुकंपा प्रदान किए जाने हेतु लोकसभा सांसद ने लिखा सीएम को पत्र।
सारणी। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा प्रेषित पत्र पर संज्ञान लेते हुए लोकसभा के मुख्य सचेतक और जबलपुर के भाजपा सांसद राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विद्युत मण्डल की विभिन्न कंपनियों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कराये जाने हेतु पत्र लिखा है।
अपने पत्र में राकेश सिंह ने लिखा कि प्रांतीय महासचिव, मध्यप्रदेश तकनीकी कर्मचारी संघ जबलपुर द्वारा प्रस्तुत पत्र मूलतः संलग्न प्रेषित है। पत्र में उन्होंने मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की सभी उत्तरवर्ती कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों का सेवाकाल के दौरान देहावसान हो जाने पर उनके आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कराये जाने हेतु आग्रह किया है। आपसे निवेदन है, कृपया इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।