बिरूल बाजार में कुष्ठ विकृति बचाव एवं उपचार शिविर आयोजित
मुलताई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 जनवरी को विकासखंड प्रभातपट्टन के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरूल बाजार में एक दिवसीय कुष्ठ विकृति बचाव एवं उपचार शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में 12 कुष्ठ मुक्त मरीजों को जल, तेल, उपचार विधि से हाथ पैरों की विकृति एवं उससे बचाव के तरीके बताये गये।
शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरूल बाजार के डॉ. रघुवीर सिंह निगम द्वारा मरीजों को कुष्ठ विकृति से बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में 2 मरीजों को शंसी एवं 8 मरीजों को एमसीआर चप्पल प्रदाय किये गये। विगत तीन शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई, आमला, आठनेर में किया जा चुका है। कुष्ठ पखवाड़े के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक विभिन्न विकासखंडों में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे।
शिविर में एनएमएस श्री अनिल वर्मा, एनएमए श्री राजेश मेहतो, एनएमए श्री सुल्तान सिंह नरवरिया, एनएमए श्री एलआर सागरे सहित अन्य उपस्थित रहे।