नेता प्रतिपक्ष पिण्टीश नागले का भाई अबैध शराब बेचते गिरफ्तार
कोल्ड्रिंक सेंटर की आड़ में करता था अबैध शराब का कारोबार
सारनी। कांग्रेस के पार्षद एवं सारनी नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष पिण्टीश नागले का भाई सुरेश नागले को पुलिस द्वारा अबैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश नागले के पास से एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने कांग्रेस नेता के भाई के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत 34 ए का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
बताया जाता है कि कांग्रेस नेता के भाई द्वारा शक्तिनगर मार्केट में अबैध शराब की बिक्री किये जाने की जानकारी नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी को पिछले दस दिनों से मिल रही थी। एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा रात्रि करीब 11 बजे आरोपी के दुकान पर छापामार कारवाई की गई एवं अबैध शराब बेचते हुए रंगे हांथो पकड़ा गया। पुलिस टीम सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में अबैध शराब बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि शराबखोरी को हतोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी अहातों को बंद कर दिया गया है। जिसका फायदा उठाकर सुरेश नागले द्वारा डब्लू सी एल के रिहायशी कालोनी में अबैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा था। सूत्र बताते हैं कि सुरेश नागले को अपने भाई पिण्टीश नागले के अलावा कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के साथ पाथाखेड़ा चौकी में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का संरक्षण प्राप्त है।