स्व.मालवीय हिन्दुत्व के लिए हमेशा मुखर रहे ,स्व.मालवीय को विहिप ने दी श्रद्धांजली
बैतूल। विगत 30 नवम्बर को विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष मनमोहन मोलवीय का निधन हो गया था। विहिप बजरंग दल ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के हॉल में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर स्व.मालवीय को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर विभाग सहमंत्री महेन्द्र साहू ने कहा कि मनमोहन मालवीय हिन्दुत्व के लिए हमेशा मुखर होकर संघर्ष करते रहे और उन्होने हिन्दुओं को संगठित करने में महत्ती भूमिका निभाई थी। प्रांत सहधर्म प्रसार प्रमुख भूपेन्द्र पवांर ने कहा कि स्व.मालवीय में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी जिसके चलते उन्होने पूरे जिले में एक सक्रिय संगठन खड़ा किया था। पूर्व विभाग मंत्री श्याम टेकपुरे ने कहा कि श्री मालवीय परिपक्व सोच के साथ निर्णय लेते थे और संगठन को उनकी कमी हमेशा खलेगी।
उन्होने कहा कि स्व.मालवीय का जाना संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति है। कार्यक्रम का संचालन सुनील पांसे ने और आभार विशाल भौरासे ने व्यक्त किया। विभाग धर्माचार्य प्रमुख रूपेश यादव, जिला सहमंत्री विशाल भौरासे, यशवंत सूर्यवंशी सुनील पंासे, रामकिशन टिकमें, उदल अमझरे, सीमा करोसिया तपिसा अमझरे, तपन मालवीय, प्रवीण बिहारे, लोकेश तायवाड़े, विजय बंझाड़े, मुकेश वरवड़े, राजेश मदान, अनिल सूर्यवंशी, दिनेश लिखितकर, संजय पाल, महादेव पांसे, सतोंष प्रजापति, बंधु लिखितकर, निर्देश मदरेले, महेन्द्र सेंगर आदि ने श्रद्धांजली अर्पित की।