अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती पर हुआ मैत्री क्रिकेट मैच
अटल बिहारी बाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड में जुगो जुगो तक याद किया जाएगा स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी को :-किशोर बर्दे

सारनी। 25 दिसंबर दिन रविवार को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती कार्यक्रम को पाथाखेड़ा के स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई फुटबॉल
ग्राउंड में टेनिस बॉल एक दिवसीय क्रिकेट का मैत्री मैच संपन्न कराई गई। इस अवसर पर सारणी नगर पालिका के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,नगर पालिका के उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह , जीपी सिंह ,सुधा चंद्रा , नन्हे सिह,भीम बहादुर थापा की उपस्थिति में सर्वप्रथम अटल जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,उसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम करते हुए सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को युगों युगों तक याद किया जाएगा।
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा इस फुटबॉल ग्राउंड में सन 1980 में प्रथम सभा की गई ,इस सभा में तात्कालिक भाजपा नेता स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल, सुभाष आहूजा ,कालिका राम, डॉक्टर बसंतराय जी उपस्थित थे ।इस ग्राउंड में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को युगो युगो तक याद रखने हेतु नगर पालिका परिषद सारणी ने इस फुटबॉल ग्राउंड का नाम परिवर्तन कर “स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड”, परिषद में पास कर नामांकित कर दिया हैं। आयोजन समिति के द्वारा बहुत ही सुंदर रूप में आज का आयोजन किया गया, सभी जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों की उपस्थिति में आज हम सब मिलकर अटल जी की जयंती हर्षो उल्लाह्स के साथ मनाया। नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने कहा कि जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया है और इस समिति के द्वारा भी प्रतिवर्ष हमारे जिले के विकास पुरुष स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में भी एक बहुत बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। हम सभी परिषद के पार्षद बंधुओं के द्वारा निश्चित तौर पर इस आयोजन समिति को हम भरसक लाभ देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक रणजीत सिंह , जी पी सिंह, भीम बहादुर थापा के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। शानदार मुकाबले में पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 12 ओवर में 105 रन 9 विकेट के नुकसान पथाखेड़ा इलेवन के द्वारा बनाए गए जसमे पाथाखेड़ा के ओर से शोएब ने शानदार 38 रन और गणेश मस्की ने 24 बनाये 106 रन का पीछा करने उतरी बगडोना इलेवन ने निर्धारित 12 के मैच में 1गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी नज़ीर खान रहे जिन्होंने शानदार 40 रन बनाये और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एवं अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया ।इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नजीर को दिया गया। विजेता टीम के कप्तान चेतन एवं पूरे खिलाड़ियों ने विजेता ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को भी सभी खिलाड़ियों को आयोजन समिति के द्वारा मेडल एवम् ट्रॉफी वितरण किया गया। भाजपा के महामंत्री प्रकाश शिवहरे, प्रमोद सिंह, योगेश बर्ङ, प्रकाश डेहरिया, गणेश महस्की, दिलीप झोड,रमेश पवार संजीत चौधरी, संदीप झपाटे, पार्षद ज्योति नागले ,प्रवीण सोनी, मनीष धोटे , जफर अंसारी, सुनील पाटिल, अजयबराव धोटे, राजेश पट्टैया, हरेंद्र भारती,नीरज नागले ,मुकेश यादव ,खुशीलाल पवार, बंटी पंडाग्रे ,अजय सागर, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।