लक्ष्मी आबद्ध शिविर 30 अप्रैल दिन रविवार को अलंकार लान मे

RAKESH SONI

लक्ष्मी आबद्ध शिविर 30 अप्रैल दिन रविवार को अलंकार लान मे

बैतुल। 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को अलंकार लान (जैन दादावाड़ी के सामने) चक्कर रोड बैतूल में परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी(डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) की दिव्य छत्रछाया में सद्गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली जी के सानिध्य में लक्ष्मी आबध्द साधना शिविर का आयोजन होना है। सद्गुरुदेव जी द्वारा प्रवचन ,दीक्षा, आध्यात्मिक एवं भौतिक उन्नति हेतु साधक व गुरुशिष्यों को साधना के गूढ़ रहस्यों ,साधना की सरलतम विधि से अभिभूत कराएंगे, साथ ही साधक-साधिकाओं से मिलेंगे। सिद्धाश्रम साधक परिवार बैतूल के लिए गौरव की बात है,कि विगत कई वर्षों से शिविरों का आयोजन होते रहें हैं। कोरोना के कारण इसमें अंतराल की स्थिति उत्पन्न हुई है, जिसे पाटने के लिए पुनः साधना शिविर के क्रम को जारी रखते हुए प्रारंभ किया जा रहा है, साधना के माध्यम से ही अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता हैं, जिससे सामाजिक , सांस्कृतिक, धार्मिक ,आध्यात्मिक एवं राष्ट्रीय जनकल्याण की भावनाओं का विकास होता है। जीवन में 3 उपलब्धियों का बड़ा महत्व होता है शक्ति (काली) ,विद्या(सरस्वती) एवं धन (लक्ष्मी) । बिना धन के कोई भी कार्य संभव नहीं है, *लक्ष्मी आबध्द साधना* भी एक अनुपम उपहार है। शिविर में सहभागिता हेतु आप सभी का आह्वान किया जाता है। 

आयोजक

 निखिल मंत्र परिवार सिद्धाश्रम जिला बैतूल

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!