लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश
(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का संदेश)
बैतूल । लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा मालवीय वार्ड खंजनपुर एवं वृंदावन नगर गौठाना अलग-अलग जगह पहुंच कर बेटियों का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश कराया गया,निवासी बृजेश भावसार की पत्नी अंजलि भावसार ने सुंदर कन्या को जन्म दिया था जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश कराया इसके बाद लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची वृंदावन नगर गौठाना जहां राजू खातरकर कि पत्नि उषा खातरकर ने सुंदर कन्या को जन्म दिया था जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश कराया गया इस अवसर पर परिजनो के अलावा लाडो फाउंडेशन टीम के सदस्य राहुल धोटे, खेमू साहू मौजूद रहे
Advertisements
Advertisements