लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश।
बैतूल:- लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा बेटी के नाम घर की पहचान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते आज बड़ोरा निवासी पवन पवार की पत्नी श्रीमती अर्चना पवार ने जिला अस्पताल में सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश कराया है परिवार में उत्साह का माहौल लाडो का नन्हे कदमों से हुआ गृह प्रवेश इस मौके पर लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव एवं आयुष यादव मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements