लाडो का धूमधाम से बनाया प्रथम गृह प्रवेश।
बैतुल:- बैतूल आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची ताप्ती नगर बडोरा जहां संजय मकोड़े की धर्मपत्नी पूनम मकोड़े ने बैतूल के मुले हॉस्पिटल में सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम ने बेटी का पूजन कर और फूलों की वर्षा के साथ धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश कराया इस मौके पर उपस्थित लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव एवं प्रकाश गारवे,और मकोड़े परिवार के मुखिया कचरू माकोड़े पिता, कौशल्या माकोड़े माता, संजय माकोड़े बेटी के पापा
पूनम माकोड़े बेटी की मम्मी
समर्थ माकोड़े भाई आर. डी. माकोड़े चाचा शांति माकोड़े चाची आरवी माकोड़े बेटी राजू माकोड़े चाचा ज्योति माकोड़े चाची मोक्षिता माकोड़े बुआ
परिजन मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements