लाडो फाउंडेशन ने लाडली उत्सव मनाया।

बैतुल:- आज ग्राम पंचायत-टेमनी आगनवाड़ी क्र,-1 में लाडो फाउंडेशन द्वारा लाडली उत्सव मनाया गया जहाँ पहले बेटियों का पूजन किया गया और लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम की नेमप्लेट भेंट की गई और साथ ही आंगनवाड़ी क्र.1 में लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा सामग्री भेंट की है जिसमें कुर्सियां, डस्टबिन, बच्चों के खिलौने, महापुरुषों की तस्वीर और माता सरस्वती जी का कैलेंडर भी भेंट किया गया इस अवसर पर उपस्थित पर्यवेक्षक मैडम श्रीमती अर्चना तिवारी जी ने लाडो फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा की और साथ हीं मुख्य अतिथि अमर सिंह किलेदार समाजसेवी ने लाडो फाउंडेशन के कार्य की प्रशंसा की और सहयोग की बात कही,लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल नारायण और उनकी टीम के सदस्य प्रकाश गारवे, सुनील यादव, नीलेश साहू, डिक्लेस गुदवारे, रामेश्वर देशमुख एवं
सेक्टर बैतूल-२ की पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना तिवारी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सकुन बारस्कर (टेमनी-१) गीता बारस्कर( टेमनी -२ ) श्रीमती कविता खातरकर (कोसमी-१ ) रिंकू पंडोले कोसमी -२)
सरपंच- बलवंत मरकाम ,
और बड़ी संख्या में महिला मंडल भी उपस्थित हुऐ।