लाडो अभियान पहुंचा महाराष्ट्र यवतमाल।
बैतूल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है,,, मान मिले सम्मान मिले और मिले पहचान,,, बेटियों को पहचान और सम्मान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव द्वारा संभाजी नगर वाघापुर यवतमाळ महाराष्ट्र निवासी पिताश्री श्री सुजीत राय की बेटी भूमिका एवं पिता श्री अभिजीत कदम की बेटी नभा, तन्वी के नाम की नेम्पलेट गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भेट की गईं . इस अवसर पर श्री सुजीत राय,एवं अभिजीत कदम जी ने अभियान की प्रशंसा की और इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही, लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि विगत दिनों पहले श्री सुजीत जी श्री अभिजीत जी किसी कार्य से बैतूल आए और वे अचानक मेरी दुकान पहुंचे वहां उन्होंने अभियान से जुड़ी नेमप्लेट देखी और देखकर वह बोले कि बहुत खूबसूरत अभियान है इस अभियान से हम भी जुड़ना चाहते हैं श्री यादव ने उन्हें अपने अभियान से जुड़ने के लिए उनकी बेटियों की नेमप्लेट बनाई और आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्हें उनकी बेटियों के नाम की नेमप्लेट भेंट की गई श्री यादव ने बताया कि अभियान निरंतर बढ़ रहा है इस अभियान से बेटियों के माता-पिता के साथ-साथ आम जन एवं समाजसेवी, पत्रकार बंधु भी जुड़ रहे है अपने 2770 दिनों के सफर में अभियान के माध्यम से अब तक 3000 से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा चुकी है गौरतलब है कि इस अभियान से बेटियों की पहचान हो रही है और उनका सम्मान भी बढ़ रहा है हर तरफ अभियान की प्रसंशा हो रही है इस अवसर पर सुनील यादव, मनोज कनाथे उपस्थित रहे .