लाडो अभियान पहुंचा जिला खंडवा।
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटियों के सम्मान महिलाओं के सम्मान में लाडो फाउंडेशन लगातार अपने कार्य में अग्रसर है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची जिला खंडवा जहां वन विभाग में पदस्थ सशक्त महिला अधिकारी श्रीमती श्रद्धा पंद्रे मैडम जी का फूलों से स्वागत किया और उनके नाम की नेमप्लेट भेंट की गई इस अवसर पर श्रीमति श्रद्धा पंद्रे मैडम ने लाडो फाउंडेशन टीम के इस कार्य की सरहना की ओर संस्थापक अनिल यादव को धन्यवाद कहां की ये बेटियों के सम्मान और महिलाओ के सम्मान के लिये लगातार कार्य कर रहे है उपस्थित सदस्य डिक्लेश गुडवारे मौजूद रहे!
Advertisements
Advertisements