लाडो आयुषी ने की गुल्लक भेंट (पहले भी गुल्लक भेंट कर चुकी है )
बैतूल। लाडो फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनिल यादव की बेटी आयुषी यादव ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु बैतूल विधायक श्री निलय डागा जी द्वारा राशि एकत्रित की जा रही है जिसके तहत आज अपनी गुल्लक चंदे के तौर पर भेंट की गौरतलब है कि आयुषी पहले भी राम मंदिर निर्माण हेतु अपनी गुल्लक भेंट कर चुकी है पिता श्री अनिल यादव ने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी लाडो बेटी आयुषी ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपनी गुल्लक एडीएम महोदय जी को दी थी बेटी आयुषी कहती है पिता के नक्शे कदम पर चलूंगी!!
Advertisements
Advertisements