क्षत्रिय मराठा समाज युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

RAKESH SONI

क्षत्रिय मराठा समाज युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

भोपाल। क्षत्रिय मराठा समाज भोपाल द्वारा कल 25दिसम्बर2022 दिन रविवार को मानस भवन भोपाल में युवक युवतियों का भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यपर्ण व दीपप्रज्जवलित कर शुरू किया गया।इस अवसर पर नगर निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय भी

उपस्थित हुई।कार्यक्रम के सहयोगी श्री पप्पू विलासराव घाडगे द्वारा बताया की कोरोना महामारी के 4वर्षों बाद इस सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 150युवतियों 200युवकों द्वारा अपना पंजीयन कराया और परिचय दिया इस सम्मेलन में राजस्थान,महाराष्ट्र सहित अन्य जिलों से लोग उपस्थित हुए।वही श्रीमती प्रमोदनी गायकवाड़ ने बताया कि हम इसी तरह भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन करते रहेंगे।वही समाज के वरिष्ठ श्री नरेशराव जाधव ने बताया कि इस सम्मेलन में समाज के लोगो ने भाग लिया।समाज के सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा व लगन से इस भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया ओर हमेशा जिन वरिष्ठ लोगो का समाज को मार्गदर्शन मिलता है ऐसे सभी वरिष्ठ लोगो का समाज ने सम्मान भी किया।इस कार्यक्रम में भास्कर जगताप,श्रीमती रेखा खानविलकर,सुधीर माने, नंदनी लोकरे,हनुमंत राव देवकर,नंदनी देवकर,शाहपुर बेतुल से संजय पाटिल,संजय जगताप उमेश पाटिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!