क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन ने मनायी शिवाजी जयंती

RAKESH SONI

क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन ने मनायी शिवाजी जयंती

धूम धाम से निकला चल समारोह, सेवानिवृत्तों एवं प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित।

सारनी। रविवार 19 फरवरी शिवाजी जयंती अवसर पर बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ कुनबी समाज संगठन सारणी ने निकाला चल समारोह। इस आयोजन में समाज संगठन के पदाधिकारी, युवा वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित हुई।

चल समारोह शिवाजी ग्राउंड से होता हुआ शॉपिंग सेंटर जयस्तंभ चौक से एसबीआई कॉलोनी होता हुआ मस्जिद चौक एवं बिजासन मंदिर होते हुए शिवाजी प्रांगण में समाप्त हुआ अन्य समाज संगठन द्वारा चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके पश्चात सायं 5:00 बजे गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात आगंतुक अतिथियों मे दिल्ली से पधारे आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण देशमुख एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राणे ,डॉ पंजाबराव बोडखे, गायत्री परिवार के दक्षिण जोन प्रभारी उत्तम गायकवाड, सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हींगवे द्वारा कार्य क्रम की शुरुआत शिवाजी महाराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान कर उन्हें समाज संगठन की ओर से मोमेंटो भेंट किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सारणी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान साल और श्रीफल देकर किया गया। इस अवसर पर समाज संगठन के ओजस्वी बच्चों जिन्होंने खेलकूद व शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की उनका भी समाज संगठन की ओर से सम्मान व मोमेंटो भेंट कर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात अतिथियों ने अपने उद्बोधन उद्बोधन में कहा कि आज कुनबी समाज देश विदेश में अपना परचम लहरा रहा है।आज समाज का व्यक्ति हर क्षेत्र में अपनी अपनी सेवाएं दे रहा है और अपने समाज का मान सम्मान बढ़ा रहा है। अतिथियों ने यह भी कहा कि समाज अगर संगठित है, तो उसे दुनिया की कोई भी ताकत तोड़ नहीं सकती। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज संगठन के शैलेंद्र वागद्रे ने की कार्यक्रम में मंच संचालन दिलीप बारस्कर ,रमेश गवाड़े ,अनिल घोड़की ने किया इस अवसर पर समाज संगठन के अध्यक्ष विजय पडलक, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत धोटे ,सुखदेव सोनारे, उपाध्यक्ष महेंद्र सराटकर, जितेंद्र देशमुख, सचिव सुनील काले , कोषाध्यक्ष प्रमोद बर्थडे ,सह सचिव मनीष धोटे, सह कोषाध्यक्ष वासुदेव कोसे ,दिनेश मानकर, संगठन सचिव राहुल साबले, कार्यालय सचिव विश्वनाथ भीकोंडे, क्रीड़ा सचिव शशि कनाठे, प्रचार सचिव राजेश वागदरे, प्रहलाद देशमुख, सांस्कृतिक सचिव संजू झरबडे, क्रीड़ा सचिव प्रशांत पंडाग्रे, चंदू डोंगरे, योगेश साकरे ,मुन्ना कोसे जितेंद्र पांसे, प्रकाश उकंडे, एवं बड़ी संख्या में समाज संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी संरक्षक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला बच्चे उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!