कोरकू समाज ने आयोजित किया होली मिलन समारोह।

RAKESH SONI

कोरकू समाज ने आयोजित किया होली मिलन समारोह।

भौरा। होली मिलन समारोह मानसिंह पुरा,कोरकु समाज के समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित किया गया यहां पर बैतूल जिले से एवं हरदा होशंगाबाद जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे जिसमें समाज को मुख्यधारा से जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया सामाजिक संस्कृति को बचाने के लिए कोरकु नृत्य छोटे-छोटे बच्चे द्वारा किया गया एवं शहीद गंजन सिंह कोरकु की छायाचित्र इनाम स्वरूप वितरित की गई एवं जवाहर कसदे द्वारा भोपाली में जो शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है इसमें ₹10000 की नगद राशि भोपाली महादेव मंदिर के पुजारी को नगद दी गई एवं समाज के लोगों को द्वारा एक दूसरे को गुलाल देकर आपसी मतभेद मिटाने का संकेत दिया गया महिला बुजुर्ग सभी लोग यहां पर उपस्थित थे जिसमें शिव शंकर मावसे से जनपद अध्यक्ष कालूराम दर्शन कर,, समाज के भूरे लाल चौहान जी जवाहर कासदे नानकराम बारस्कर राजमल दरसायमकर ,, उज्जवल मवसे कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी जनक लाल मवासे कोरकु समाज जिला अध्यक्ष विष्णु सरपंच सिलपट्टी श्री राम सरपंच मोखामाल,नेहरू मवासे कोयल गुड्डी ऐसे 7 सरपंचों की उपस्थिति कार्यक्रम में रही नगर परिषद शाहपुर से कविता बारस्कर एवं ललित बारस्कर पार्षद का उपस्थित थे दुर्गेश सिंह सेलू आमढाना नाना स्थित है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!