केंद्रीय विद्यालय सारणी की छात्रा कोमल चौधरी कक्षा 12वीं में 91% अंक प्राप्त कर शाला मे टॉपर किया। 

RAKESH SONI

केंद्रीय विद्यालय सारणी की छात्रा कोमल चौधरी कक्षा 12वीं में 91% अंक प्राप्त कर शाला मे टॉपर किया। 

सारणी। केन्द्रीय विद्यालय सारनी की छात्रा कोमल विलास चौधरी ने कक्षा 12 वी मे जीवविज्ञान संकाय से अध्ययन करते हुए 91% प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला मे टॉपर रहते हुए उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस गौरवमई उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य समेत शिक्षक,शिक्षिकाओं,सहपाठीयो एवं परिजनों तथा शुभचिंतकों ने छात्रा को इस गौरवमई उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान की है । 

        छात्रा कोमल विलास चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय शालेय शिक्षक,शिक्षिकाओं व बड़े पापा शिक्षक सुनिल चौधरी,शिक्षक अली के मार्गदर्शन के साथ ही माता सुनंदा चौधरी को दीया है व बताया की मां द्वारा पार्लर की छोटी दुकान का संचालन करती है बावजूद घरेलू कार्यों की जिम्मेदारी उन्होने कभी मुझपर नही डालते हुए दुकान संचालन के साथ ही घरेलू कार्यों की जिम्मेदारी अपने कंधो पर उठाकर मुझे अध्ययन हेतु पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के चलते ही आज मैं यह गुवरपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकी हूं।

           छात्रा कोमल ने बताया की वह एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहती है परन्तु परिवार की आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं होने से लक्ष्य प्राप्ति मे थोड़ा कठिनाई महसूस होती है, फिर भी निरंतर प्रयास करुंगी अगर शासकीय योजनाओं का लाभ उच्चशीक्षा हेतु प्राप्त हुआ तो निश्चीत रुप से लक्ष्य प्राप्त करुंगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!