खुशबू साहू का राज्य स्तरीय शिविर में हुआ चयन।
सारणी। शासकीय महाविद्यालय सारनी की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक कुमारी खुशबू साहू का चयन राज्य स्तरीय ए शिविर के लिए चयन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रमिला वाधवा ने बताया कि अंतर्गत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के संरक्षण जिला स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय चयन शिविर में शासकीय महाविद्यालय सारणी से सहायक अध्यापक अनिल कुमार तुमडाम के मार्गदर्शन में छात्र
अमन कश्यप, एवं छात्रा कुमारी खुशबू साहू, बीए सेकंड ईयर ने भाग लिया था । जिसमें छात्रा खुशबू साहू का चयन राज्यस्तर एनएसएस शिविर पचोर के लिए हुआ। इस शिविर में छात्रा राज्य स्तर से सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं के साथ 3 मार्च से 9 मार्च 2024 तक भाग लेगी। इस अवसर पर एनएसएस पुरुष इकाई प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम, एनएसएस महिला इकाई डॉक्टर रश्मि रजक, डॉ हरीश लोखंडे श्री अनिल तुमडा़म, डॉ प्रताप सिंह राजपूत, श्री दिनकर लिखितकर, श्री अनुज हलदार एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने छात्रा को शुभकामना प्रदान की ।