खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर 18 आयु वर्ग के फुटबाल खिलाड़ियों का 21 सितंबर 2023 सुबह 11 बजे रामरखयानी स्टेडियम सारनी में होगा चयन
सारणी। मप्र शासन खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड खिलाड़ियों के चयन स्पर्धा 2023 सारणी में रखा गया है जिला खेल अधिकारी पूजा करील बैतूल एव श्री शैलेंद्र शर्मा घोड़ाडोंगरी विकास खण्ड समन्वय खेल प्रभारी ने बताया कि खेलो इंडिया एम पी 2023 गेम्स के तहत घोड़ाडोंगरी खण्ड स्तर पर स्थानीय रामररखयानी स्टेडियम सारणी में दिनांक 21 सितंबर 2023 सुबह 11:00 बजे से फुटबॉल गेम्स अंडर 18 आयु वर्ग छात्रों छात्राओं की विकासखंड स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा जिसमें छात्रों को अपने आधार कार्ड दसवीं कक्षा की मार्कशीट एवं दो फोटो लेकर इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल कौशल हुनर से उच्चतर स्तर पर अपना चयन करवा कर आगे बढ़ सकते है , उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कबड्डी हॉकी बास्केटबॉल खो-खो एथलीट्स फुटबॉल इत्यादि खेलों के भी ब्लॉक स्तर में आयोजित होना है जिसमें घोड़ा डोंगरी के सभी छात्र-छात्राओं को अधिक संख्या में इस चयन प्रक्रिया में शामिल होकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का हिस्सा बनकर जिला स्तरीय राज्य स्तरीय पर अपने हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा।