फागुन महोत्सव पर पवित्र नगरी में निकली खाटूश्याम भव्य निशान यात्रा
मुलताई। पवित्र नगरी में दिन शुक्रवार को सुबह 9 बज फा्रगुन महोत्सव पर खाटू श्याम सोनोलीधाम मंदिर की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम बाबा श्रत्र्द्धालूगण शामिल हुए।
मां ताप्ती मंदिर सें प्रारंभ निशान यात्रा ताप्ती परिक्रमा करते हुए फ व्वारा चौक, जय स्तंभ चौक, कामधेनू चौक से सोनोली श्याम मंदिर के लिए रवाना हुई। निशान यात्रा में भारी संख्या में श्याम भक्त अपने-अपने हाथो में ध्वज लेकर बडे उत्साह के साथ रंग गुलाल उड़ाकर श्याम बाबा की भक्ति में नाच रहे थे। निशान यात्रा के साथ बाबा का रथ एवं आकर्षक झाांकी चल रही थी। वहीयात्रा में शामिल श्रद्धालूओ पर जगह-जगह फूलो की वर्षा की जा रही थी। निशान यात्रा दौरान ऐसा श्रद्धा का भाव देखा जा रहा था मुलताई नगर से सोनाली खाटू श्याम मंदिर 4 किलोमीटर दूर होने पर भी श्रद्धालूगण ताप्ती मंदिर से हाथो में ध्वज लेकर नंगे पैर चल रहे थे। शुक्रवार को निशान यात्रा के साथ अन्य आयोजन किये गये। एवं शाम को मंदिर में समिति द्धारा 7 बजे से बाबा श्याम के भजन संध्या का आयोजन किया गया। ेे