विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंटीयो के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सारणी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी जी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंटीयो के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति कमला जोशी जी के निर्देशन एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोशन जैन जी अनुभाग सारणी तथा श्रीमान थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमरे थाना सारणी के मार्गदर्शन में आज थाना सारणी के अपराध क्र.67/2017 धारा 498 (A),323,506 भादवि.एक्ट का स्थाई वारंटी नंदराम पिता सम्मल उइके उम्र 38 साल निवासी बंदीढाना बांसपुर थाना सारणी को गिरफ्तार कर चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी उपनिरीक्षक नरेंद्र उईके, सउनि संतकुमार परतेती चौकी घोड़ाडोंगरी थाना सारणी द्वारा स्थायी वारंट तामिल किया गया।
Advertisements
Advertisements