कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,बालकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर दो शिक्षकों को टियागो कार देकर किया सम्मानित

RAKESH SONI

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,बालकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर दो शिक्षकों को टियागो कार देकर किया सम्मानित

पत्रकारों एवं शिक्षकों,सोशल मीडिया क्रिएटर का हुआ सम्मान

सारनी। बालकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल ने विश्वकर्मा भगवान के प्रांगण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें दो शिक्षकों को स्कूल द्वारा कार गिफ्ट मे दी गई। बालकृष्ण स्कूल ने नौ मार्च के दिन बसंत उत्सव एवं हास्य कवि सम्मेलन को बहुत धूमधाम से मनाया इस हास्य कवि सम्मेलन में वाह वाह और अन्य कई टीव्ही चैनलों पर प्रस्तुति देने वाले प्रसिद्ध कवि ने भाग लिया । इनमें दिनेश देहाती (बालाघाट), जगदीश तपिस (सिवनी), डॉ प्रार्थना पंडित (भोपाल), संदीप मदन गुरु (बुधनी), डॉ रामकुमार चतुर्वेदी (सिवनी), पवन प्रबल (इटारसी), अंबिका शर्मा (सिवनी) और दीपक साहू सरस (मुलताई) ने अपनी कविताओं से
समा बांधा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत महापात्र प्रबंधक वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र एवं नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे शामिल हुए।

पत्रकारों को किया गया सम्मानित

बालकृष्ण स्कूल द्वारा सारनी क्षेत्र के पत्रकार छविनाथ भारव्दाज,अय्युब मंसुरी,राकेश सोनी,सतीश बैरासी,अंकित यादव,शेख रफीक को प्रमाण एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया सोशल मीडिया की में अहम स्थान बनाने वाले पाथाखेडा के क्रिएटर मित कुमार का सम्मान किया गया। इस दिन स्कूल में दोपहर से शाम तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सभी कवियों ने देर रात तक अपनी रची कविताओं का रस घंटो बिखेर कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बालकृष्ण स्कूल की सबसे प्रतिभाशाली छात्रा का खिताब एवं पुरुस्कार में लैपटॉप हिमनक शर्मा को दिया गया स्कूल प्रबंधन ने दो शिक्षिकाओं को अपने संस्थान में सफलता पूर्वक आठ वर्ष पूर्ण करने पर आल्फिया शेख मेम, ममता यादव को टियागो कार उपहार में दी। सारनी से बैतूल तक कोई ऐसा स्कूल नहीं हैं जहां स्कूल स्टॉफ से लेकर पढ़ने वाले छोटे बड़े़ सभी बच्चे इंग्लिश में बात करते है इस स्कूल में बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेल कूद का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसके साथ ही स्कूल संचालक एवं प्राचार्य राजेंद्र यादव ने संस्थान का नाम रोशन किया संचालक ने ईमानदारी और मेहनत से बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदार शिक्षक की भूमिका निभाई इसी दौरान स्कूल में शिक्षा का स्तर और बढ़ता चला गया। बालकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अगले दो वर्षों में जिले का सबसे बड़ा स्कूल होगा जहां विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ खेलकूद के लिए भी विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध स्कूल इस वर्ष बेहतर से बेहतर शिक्षको की नियुक्ति भी करेगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!