श्रावण मास के सातवें सोमवार को कावड़ यात्रा विशाल भंडारा व देवी जागरण का आयोजन।

सारणी। श्रावण मास के उपलक्ष में समस्त व्यापारी संघ अध्यक्षों एवं खुदरा व्यापारी संघ द्वारा श्रावण मास के सातवें सोमवार 21 अगस्त को सारणी नगरी के देवता बाबा मठारदेव के चरणों में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है कावड़ यात्रा बगदाना गेट से प्रारंभ होकर बाबा मठारदेव के मंदिर में नर्मदा जल के अभिषेक के साथ संपन्न होगी तत्पश्चात व्यापारी संघ द्वारा विशाल देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है विशाल देवी जागरण में जानकारी देते हुए ग्रुप के संचालक भूपेंद्र बडोनिया ने बताया की इस आयोजन में जबलपुर की मशहूर गायिका प्रियंका भास्कर जी सुन महादेवा भजन गायिका ममता सत्यार्थी जी एवं छिंदवाड़ा जिले की सुप्रसिद्ध गायिका शालिनी चौहान के साथ महेंद्र गौतम अपने भजनों की प्रस्तुति देने के लिए उपस्थित हो रहे हैं साथ ही साथ आकर्षक झांकियों के साथ जागरण संपन्न होने जा रहा है समिति के सदस्यों ने नगर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कावड़ यात्रा देवी जागरण व विशाल भंडारे का पुण्य लाभ अर्जित करें आप सभी इस आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें