आष्टा पहुंची कावड़ यात्रा, पांच पांडव स्थान पर कावड़ यात्रियों ने किया पौधारोपण

RAKESH SONI

आष्टा पहुंची कावड़ यात्रा, पांच पांडव स्थान पर कावड़ यात्रियों ने किया पौधारोपण

मुलताई। मां ताप्ती का जल लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने पवित्र नगरी से सालबर्डी के लिए रवाना हुई कावड़ यात्रा दूसरे दिन ग्राम आष्टा पहुंची, जहां यात्रा के दौरान सर्व मंगल कावड़ यात्रा

 मुलताई से सालबर्डी के दूसरे दिन आष्टा से गेहूबरसा जाते हुए हजारों भक्त कावड़ लेकर रास्ते मे जुड़ते जा रहे है एव कावड़िये द्वारा जगह जगह पौधा रोपण करते हुए एव ग्रामीणों से मिलते हुए कारवा बन रहा हैl मासोद के पांच पांडव स्थान पर व्रक्षारोपन किया गया जिसमे बबला शुक्ला, भास्कर मगरदे, मनीष माथनकर, गणेश साहू डीके कलभोर,चन्द्रशेखर, सुभाष, उत्तम गायकवाड़, विजय, राजेश सहित सभी कावड़िये शामिल हुएl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!