आमला के कराटे खिलाड़ियों ने दिल्ली में लहराया जीत का परचम किया।
आमला। आमला के कराटे खिलाड़ियों ने दिल्ली में लहराया जीत का परचम किया आमला का नाम रोशन आमला नाइन सूडो कोरियन कराटे नेशनल टूर्नामेंट दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें आमला के नो छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और सब के सब खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किए साथ ही पूरी टीम को 5100रुपये का चेक भी मिला यह आमला शहर के लिए बड़े ही गौरव का विषय है
दिल्ली में 3 दिन चले 9 कराटे नेशनल प्रतियोगिता में आमला से छात्र छात्राओं ने भाग लिया और लगभग सभी ने सिल्वर तथा गोल्ड मेडल जीत कर आमला की धरती का नाम रोशन किया बच्चों के द्वारा इस प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल 3 सिल्वर और 3 कांस्य पदक हासिल किए प्रतिभागी खिलाड़ियों में पदक जीतने वाले गोल्ड मेडल हासिल करने वाले ऋषभ जैन गायत्री सोनी दीपिका वीके और 3 सिल्वर मेडल हासिल करने वाले संस्कार मालवीय शशांक पटने वंशिका बर्थे तीन कांस्य पदक हासिल करने वाले दीपांशु मालवीय पायल उइके सृष्टि बगियार नेशनल कराटे प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के साथ गए आमला से कोच सुरेश सागर ने बताया की जिन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किए है उनका चयन इंटरनेशनल यूरोप में होने जा रही प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वालों का ट्रायल होगा उनका इंटरनेशनल के लिए चयन होगा सभी छात्र छात्राओं को पदक जीतने पर माता पिता एवं आमला शहर के समाजी तथा जागरूक नागरिको व खेल प्रेमियों में बधाई प्रेसित की है टीम आज दिल्ली से आमला वापस लौटेगी जिनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा