सॉप नेवले का खेल दिखा रहे कमलनाथ – बबला शुक्ला

RAKESH SONI

सॉप नेवले का खेल दिखा रहे कमलनाथ – बबला शुक्ला

नारी सम्मान योजना और पांच सौ में गैस सिलेन्डर को बताया छलावा

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कांग्रेस के महिला नारी सम्मान योजना और पांच सौ रूपये में गैस सिलेन्डर की घोषणा को सॉप नेवले का खेल बताते हुए कमलनाथ पर पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान किसानो और युवाओ को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सॉप नेवले का खेल दिखाने वाले मजमा लगाने में माहिर होते है वैसे ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एक बार फिर मजमा लगाने की कोशिश में जुटे है। लेकिन जनता बार बार सॉप नेवले के खेल को देखने नही रूकती पॉच सौ रूपये में गैस सिलेन्डर और नारी सम्मान योजना का हॉल भी किसान कर्ज माफी योजना और युवाओ को ढोर चराने ,बैंड बजाने की ट्रेनिंग कराने वाली स्कीम की तरह ही एक छलावा है। कमलनाथ इस छलावे में कामयाब नही होगें। श्री शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में जब कांग्रेस की जमीन खिसकने लगी है। तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नारी हितैषी और सशक्तिकरण को परिभाषित करने वाली लाडली बहना योजना की नकल करने की कोशिश कांग्रेस कर रही है। जो पिछले बार पंद्रह दिन में किसानो का कर्जा माफ करने की बात कह रहे थे। वे पंद्रह महिनो तक किसानो के लिए कुछ नही कर पाए बेरोजगारी को मुददा बताकर युवाओ के लिए बेरोजगारी भत्ता का वादा जब पूरा नही हुआ तो युवाओ से ट्रेनिंग के नाम पर भददा मजाक कमलनाथ सरकार और कांग्रेस ने किया। अब सस्ता गैस सिलेन्डर और नारी सम्मान योजना के नाम पर जनता को भ्रम में रखने का भददा मजाक किया जा रहा है। जो प्रदेश सहित जिले की बहनो को समझ भी आ रहा है बगैर किसी ठोस कदमो के हवा हवाई वादे करने वाले कमलनाथ को इस बार किसान ,नवजवान और बहने हवा में उडा देगीं। वहीं श्री शुक्ला ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बेफिक्र रहने की सलाह भी देते हुए कहा कि कमलनाथ स्वयं मुंगेरीलाल की तरह सपने देख रहे है और जनता को भी सपने दिखा रहे है। जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृृत्व में जिस तरह से प्रगति की उपलब्धियां रची है। किसान,नवजवान और बहनो के साथ साथ भांजीयो का भी ध्यान रखा है उसे देखते हुए जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ खडी हुई है।भाजपा किसान मोर्चा ने माना मुख्यमंत्री का आभार

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!