नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व शोभापुर बगडोना के पार्षदों का कालीमाई व्यापारी संघ ने किया सम्मान

RAKESH SONI

नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व शोभापुर बगडोना के पार्षदों का कालीमाई व्यापारी संघ ने किया सम्मान

 5 दिसंबर से चालू होगा कालीमाई व्यापारी संघ का वार्षिक सदस्यता अभियान:- देवेन्द्र सोनी

सारणी। कालीमाई व्यापारी संघ के द्वारा सारनी नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं शोभापूर बगडो़ना के पार्षदों का सम्मान समारोह का ढोगरे लौन कैलाशनगर मे आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे, नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि वार्ड 36 के पार्षद श्री दशरथ सिंग जाट,वार्ड 32 के पार्षद नपा नेता प्रतिपक्ष आनंद पिटिंश नागले, वॉड 30 से पार्षद रेखा मोहन मायवाड़, वॉड 33 से संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, वॉड 35 से पार्षद सरीता मनोज वागद्रे व वरिष्ठ व्यापारी सुरेश पण्ड्या के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोडे़ सचिव देवेन्द्र सोनी, मुस्ताक कादरी, अजय राय, लहराम पंवार,मंगीलाल नंदवान, देवेन्द्र देशमुख, विजय पांडे व अन्य व्यापारीयों ने पुष्पहार व शाल श्रीफल भेटकर सभी का स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने क्षेत्र मे व्यापारीयो के व्यसाय को बढाने के लिये क्षेत्र मे नये लघु उद्योग, खदाने खुलवाने जैसे कार्यो के लिये आश्वत किया साथ ही व्यापारी वर्ग की समस्या के निराकरण करने का आश्वाशन दिया व नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहाँ की क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र की विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका परिषद सारनी प्रतिबद्ध है ।कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोडे़ ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियो व व्यापारीयों का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम का संचालन व्यापारी संघ के मिडिया प्रभारी विनोद झरबडे़ द्वारा किया गया। प्रेस नोट जारी कर कालीमाई व्यापारी संघ के सचिव देवेंद्र सोनी व मीडिया प्रभारी विनोद झरबडे ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कालीमाई व्यापारी संघ सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसका प्रथम चरण 5 दिसंबर से प्रारंभ 12 दिसंबर तक चलेगा। प्रथम चरण में क्षेत्र के व्यापारी व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोडे, सचिव देवेंद्र सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश वर्मा , देवेंद्र देशमुख, सहसचिव पंजाब देशमुख, हितेन्द्र सोनी, मंजय कुमार, के पास जाकर सदस्यता ले सकते हैं वही सदस्यता अभियान का द्वितीय चरण 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा जिसमें व्यापारी संघ के पदाधिकारी प्रतिष्ठानों का सर्वे कर प्रतिष्ठानों पर जाकर ऐच्छिक रूप से सदस्यता संपादित कराएंगे। वही सदस्यता अभियान का तीसरा और अंतिम चरण 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संपादित कराया जाएगा ।तदुपरांत सदस्यता अभियान से वंचित किसी भी व्यापारी को व्यापारी संघ के वार्षिक सदस्यता नहीं दी जाएगी। 

 

कालीमाई व्यापारी संघ के विधान अनुसार पूर्व से निश्चित किए गए व्यापार की श्रेणी के व्यापारियों को ही कालीमाई व्यापारी संघ की सदस्यता दी जाएगी पूर्व वर्ष अनुसार इस वर्ष भी व्यापारी संघ की वार्षिक सदस्यता शुल्क 150/- रू ही निर्धारित किया गया है जनप्रतिनिधियों के स्वागत सम्मान कार्यक्रम में कालीमाई व्यापारी संघ के दिलीप कनाटे मुस्ताक कादरी, रमेश वर्मा, मनोहर डोगरें,छत्रपाल पंड्या, बापी बेन, पंजाबराव देशमुख संतोष पवार,रहमान मंसूरी, बंटी चौधरी,उदय प्रसाद, कमलेश पटैया,विजय साहू, इस्लाम अंसारी,मंजय कुमार, हरीचरण खोडके,नरेंद्र झरबड़े,रामनाथ बडोदे, सुनील सराठे ,प्रवीण सूर्यवंशी,प्रकाश पवार,मंतोष ढाली,कृष्णा खण्डाग्रे, नफीज खान, प्रेम खाकरे,कमलेश ठाकरे,खेमचंद मालवी,विजय पांडे,सुरेश हारोडे,अनील साहूँ,कमलेश ठाकरे, सुखनंदन चौरे विजय साहूँ व बड़ी संख्या मे क्षेत्र के व्यापारी गण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!