झांकीया सजाकर निकाली कलश यात्रा

RAKESH SONI

झांकीया सजाकर निकाली कलश यात्रा

संवाददाता :- दुर्गेश् बोयरे

मुलताई । प्रभात पट्टन वि खंड के ग्राम बघोडा में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नेतृत्व में पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया *कार्यक्रम में सर्वप्रथम गौमाता की भव्य झांकियां फिर गायत्री मां ,भारत माता ,भगवान शिव, राम ,लक्ष्मण, सीता, हनुमान,गणेश जी* की भव्य मनमोहक झांकियां

सजाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। गायत्री परिवार के दुर्गेश भोयरे ने बताया कि कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए ग्राम भ्रमण करते हुए गांव के सभी देवी देवताओं का पुजन करते हुए कथा प्रांगण पहुची। यात्रा का जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वायगांव सिरडी बघोडा के बाल संस्कार शाला के बच्चो ने झांकियों का हिस्सा बने। तत्पश्चात् पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ करते हुए पंडित अंबाराम राजगुरू (सारंगपुर) ने कहा कि हमें अगर प्रक्रति की मार से बचना है तो गौमाता गंगा गायत्री और गीता की शरण लेकर प्रक्रति को स्वच्छ और सुन्दर रखना होगा। कार्यक्रम में वायगाव बाल संस्कार शाला के बच्चो ने भव्य झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा । कार्यक्रम में गायत्री परिवार के शुभाष कुम्भारे के मार्गदर्शन मे गायत्री परिवार के किसी भी कार्यक्रम में संस्कार शाला के बच्चे अहम भूमिका निभाते है और सम्पूर्ण जिले भर में बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त करते हैं कार्यक्रम में गायत्री परिवार के ब्लॉक समन्वयक सुभाष महस्की,राजु गीद, यादोराव गणेशे, श्रावण धोटे, दुर्गेश भोयरे, तरुण दरवाई सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!