Aksat kalash yatra: सारणी शहर के 36 वार्डों में निकली कलश यात्रा राम मय हुआ सारनी

RAKESH SONI

सारणी शहर के 36 वार्डों में निकली कलश यात्रा राम मय हुआ सारनी

सारणी। अयोध्या राम जन्मभूमि भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है अयोध्या से आए अक्षत कलश को पहले 36 वार्डों के सभी मंदिर में पूजन के लिए रखा गया पाँच दिन कलश की सभी मंदिरों में विधि विधान से पूजन के उपरांत सारणी के सभी 36 वार्डो में कलश यात्रा निकाली गई वार्डों के हिंदू समाज के सभी सनातनी भाइयों,माता बहनों द्वारा अपने-अपने वार्डों में महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग अक्षत कलश की यात्रा में बड़ी संख्या में हर्ष उल्लास के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा के साथ-साथ सारणी शहर के सभी हिंदू परिवार को रामलाल के नवीन भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण गली-गली दिया गया। साथ ही अब वार्डों में प्रभात फेरी का कार्य किया जा रहा है एवं हिंदू परिवारों से 22 जनवरी रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पुनः दीपावली जैसा वातावरण बनाने का आग्रह किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!