समर्थ रामजी बाबा मंदिर पर कलश स्थापित, सोमवार को 237 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा,ग्राम बानाबाकोड़ा में भव्य धार्मिक आयोजन
सौंसर। समीपस्थ ग्राम बानाबाकोड़ा में स्थित विदेही संत श्री समर्थ रामजी बाबा की जन्मस्थली पर सोमवार को श्री समर्थ रामजी बाबा का 237 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा जन्मस्थली पर नवनिर्मित समर्थ रामजी बाबा मंदिर पर आज विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बानाबाकोड़ा के पूर्व सरपंच एवं समर्थ रामजी बाबा के वंशज रामदास नखाते, अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल वंजारी, नपा मोहगांव हवेली के पूर्व सभापति आनंदभाई कलम्बे, सुनिल सालोटकर, सुरेश नखाते, कृष्णदेव शास्त्री महाराज, राजेन्द्र नखाते, नत्थुजी राऊत, चिंधबाजी सरोदे महाराज, आनंदराव सालोटकर, प्रभाकर डांगे, प्रदीप महाले, भुषण नखाते, साईं कमेटी के सदस्य गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सोमवार को समर्थ रामजी बाबा इनके 237 वें जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे से ह.भ.प. अनिल महाराज इनके श्रीमुख से दही लाही गोपाल काला हरिकिर्तन होगा। तत्पश्चात् महाप्रसाद भंड़ारा होगा। इस धार्मिक आयोजन का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील श्री समर्थ रामजी बाबा संस्थान बानाबाकोड़ा ने की हैं।