कजरी बिरहा व्याख्यान समारोह का आयोजन पाथाखेड़ा में 16-17 जुलाई को।

सारनी। पिछले 8 वर्षों से भोजपुरी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा कजली बिरहा व्याख्यान का समारोह बड़े भव्य स्तर पर पाथाखेड़ा में आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना काल होने की वजह से पिछले दो वर्षों से कजरी बिरहा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने पत्र लिखकर आमला सारनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से अनुरोध किया था कि इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन हो। जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक डां योगेश पंडाग्रे ने भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के संस्कृति विभाग की मंत्री उषा ठाकुर भोपाल में मुलाकात की थी और इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए सांस्कृतिक मंत्री कहा था। जिस पर सांस्कृतिक मंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल दो दिवसीय भोजपुरी बिरहा कजरी व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिए थे। क्षेत्रीय विधायक डां योगेश पंडाग्रे के प्रयासों के बाद भोजपुरी साहित्य अकादमी के निर्देशक राहुल रस्तोगी ने कजरी बिरहा कार्यक्रम प्रस्तावित कर भोजपुरी एकता मंच के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह को पत्र भेजकर अवगत कराया है।इस वर्ष फिर एक बार आने वाली 16 जुलाई एवं 17 जुलाई को दो दिवसीय भोजपुरी कजरी बिरहा समारोह का आयोजन महेंन्द्र मिसिर स्मृति में पाथाखेड़ा के ऑफिसर क्लब में होना तय हुआ है। वही भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि पिछले सात-आठ वर्षों से लगातार भोजपुरी साहित्य अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष कजरी बिरहा व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। पर एक बार फिर 16 और 17 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भोजपुरी समाज में उत्साह की लहर है। जिसको लेकर भोजपुरी समाज की बैठक का आयोजन कर आगे की व्यवस्था और रूपरेखा की तैयारी की जाएगी। वही कलाकारों के रुकने की व्यवस्था को लेकर सतपुडा ताप विद्युत गृह सारणी में विश्राम गृह में कक्ष का आवंटन को लेकर भी मुख्य अभियंता से चर्चा की जायेगी।