पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई चिन्हित प्रकरणों पर संयुक्त बैठक

RAKESH SONI

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई चिन्हित प्रकरणों पर संयुक्त बैठक

बैतुल। पुलिस कंट्रोल रूम में आज पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में अभियोजन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के अंतर्गत चिन्हित प्रकरणों के त्वरित निकाल एवं उनमें आने वाली दिक्कतों को दूर कर निराकरण करने आयोजित की गई जिले के सभी थानों से चिन्हित प्रकरणों पर चर्चा हुई, वन बाई वन जिन प्रकरणों पर गहन विश्लेषण किया गया अभियोजन शाखा एवं पुलिस अधिकारी ने जल्द निकाल हेतु सुझाव एवं प्रक्रिया बतलाई

अभियोजन पक्ष द्वारा निम्नलिखित सुझाव एवं निर्देश रखे गए

चिन्हित प्रकरणों में डीएनए, एफएसएल रिपोर्ट समय पर कोर्ट में प्रस्तुत करे, 

गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करे,नोडल ऑफिसर, थाना प्रभारी संवंधित अभियोजनं से समन्वय रखे जिससे शीघ्र प्रकरणों का निराकरण हो सके

उपरोक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ,एसडीओपी सुश्री सृष्टि भार्गव , एसडीओपी नम्रता सोंधिया, एसडीओपी शिवचरण , एसडीओपी रोशन जैन एवं एसडीओपी शाहपुर एवं महिला सेल प्रभारी सुश्री पल्लवी गौर जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे एवं अभियोजन शाखा से डीपीओ एस पी वर्मा

विशेष लोक अभियोजक शशिकांत नागले ,एडीपीओ अमित राय, एडीपीओ ओपी सूर्यवंशी ,एडीपीओ वंदना शिवहरे , एडीपीओ अभय ठाकुर एडीपीओ सौरभ सिंह ठाकुर एडीपीओ अजित सिंह उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!