Jan manas kalyan sansthan and police india reforms:जन मानस कल्याण संसथान एवं पुलिस इंडिया रिफॉर्म द्वारा जिला चिकित्सालय में जन्मे बच्चों को दिया चांदी का लॉकेट किया फल वितरण

RAKESH SONI

जन मानस कल्याण संसथान एवं पुलिस इंडिया रिफॉर्म द्वारा जिला चिकित्सालय में जन्मे बच्चों को दिया चांदी का लॉकेट किया फल वितरण

बैतुल। आज बैतूल जिले में जन मानस कल्याण संसथान एवं पुलिस इंडिया रिफॉर्म द्वारा जिला चिकित्सालय में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिला अस्पताल में जन्मे पुत्रों को दिया चांदी का लॉकेट एवं मरीज को फल वितरण किया।

आज दिन सोमवार जिला अस्पताल में पुलिस इंडिया रिफॉर्म द्वारा जिला अस्पताल के मरीजों एवं जन्मे चार पुत्रों को दिया गया श्री राम का लॉकेट एवं सभी मरीजों को बांटे गए फल और बिस्किट
प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को और भी धूमधाम से जिला परिसर में मनाया गया

 

विधानसभा अध्यक्ष आमला सारनी सतीश बौरासी ने बताया की भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर व्यापक रूप में मरीजों को फल एवं जन्मे बच्चों को लॉकेट उपहार स्वरूप दिया गया और पुलिस एकता का दिया संदेश
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे
प्रदेश अध्यक्ष किशोर धोटे ,जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष आमला सारनी सतीश बौरासी सचिव वीरू सोनारे विधानसभा अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी यशवंत जाटव ,महामंत्री योगेश गोस्वामी, सचिव मुकेश मेश्राम, वरिष्ठ सचिव रवींद्र धोते, सचिव, महेंद्र सिंह चौहान ,महामंत्री मिथिलेश चौहान ,सचिव सुरेंद् धोते ,और महिला मोर्चा से ममता झरबडे ललिता वागद्रे जी एवं सदस्यों में भवानी गावंडे, सतराज सिंह ,भगवान कुंभारे, नीलेश सोनी महेश नागवंशी, शैलेंद्र अहिरवार, राकेश वर्मा अंकित सोनी, देवेंद्र सिंह चौहान, भावेश कुमार हेमराज बोरपाई दिवाकर देशमुख, अरविंद राजपूत, और राजकिशोर अवस्थी आदि सदस्य उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!