पूज्य संत श्री विद्यासागर जी महाराज को जैन समाज एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सारणी। आज सारणी नगर के प्रसिद्ध जैन मंदिर में जैन समाज एवं सारणी नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर सारणी के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर ने दिवंगत संत श्री विद्यासागर जी महाराज के
जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की संत श्री जैन समाज के सिरमौर संत थे वे त्याग और करुणा की प्रत्यक्ष मूर्ति थे अपने जैन समाज को तो दिशा दी ही साथ ही पूरे भारत वर्ष एवं विदेशों में भी आपके विचारों को मानने वालों की बड़ी श्रृंखला थी अपने अपने जीवन में गौ रक्षा को महत्व दिया
भारतवर्ष को भारत कहो इंडिया नहीं का नारा दिया एवं जनमानस में भारतीय संस्कृति को फैलाने के लिए अपने उद्गार दिए
आपके द्वारा हजारों शिष्यों ने दीक्षा ली
एवं जैन समाज के कई परिवारों को अपने आशीर्वाद के माध्यम से उन्नत किया श्री टैगोर जी ने कहा कि उन्हें महाराज श्री के दो बार दर्शन हुए एक बार वे पिपरिया में थे तब महाराज श्री का वहां बिहार हुआ था ऐसे दिव्या और पूज्य संत श्री के दर्शन पाकर जीवन धन्य हुआ उनके विचारों को जन-जन तक फैलाने के लिए हम पूरे समाज में जागृति लायेगे। इन्हीं शब्दों के साथ समाज के
श्री रोशन जैन एसडीओपी पुलिस सारणी सुंदरलाल ओझा श्री दशरथ देंगे श्री अशोक जैन
श्री योगेंद्र ठाकुर श्री विनोद झारबडे आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महाराज श्री को सादर श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जैन समाज की मातृ शक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
Advertisements
Advertisements