जय भोले क्रिकेट क्लब बैतूल ने सरताज इलेवन बैतूल और गाजी इलेवन आमला को हराकर सुपर 8 में अपनी जगह बनाई

सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के बारहवे दिन 3 मैच खेले गए । पहला मैच जय भोले क्रिकेट क्लब बैतूल एवम गाजि इलेवन आमला के बीच खेला गया। गाजी आमला ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए जय भोले क्रिकेट क्लब बैतूल ने निर्धारित 10 ओवर में 62 रन 10 विकेट खोकर बनाए । जवाबी पारी खेलने उतरी गाजी आमला ने 10 ओवर में 48 रन 8 विकेट खोकर ही बना पाई और यह मैच जय भोले क्रिकेट क्लब बैतूल ने 2 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच आकाश रहे जिन्होंने ने बल्लेबाजी से 40 रन 20 बाल में बनाएं और मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच सरताज इलेवन बैतूल एवं आजाद क्लब चिचोली के बीच खेला गया टॉस जीतकर सरताज इलेवन बेतूल पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 95 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद क्लब की चिचोली ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रन ही बना पाई और यह मैच 14 रनों और से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच मास्टर जिन्होंने 35 रन बनाएं एवं 1 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने।आज के दिन का तीसरा मैच सरताज इलेवन बैतूल एवं जय भोले क्रिकेट क्लब बैतूल के बीच खेला गया जिसमें टॉस जय भोले क्रिकेट क्लब बैतूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 7 विकेट खोकर मात्र 53 रन बनाएं। 54 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी सरताज इलेवन बैतूल ने 10 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 48 रन ही बना पाई यह मैच 6 रन से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोविन्द जिन्होंने 3 ओवर में महज 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने । आज के अतिथी आमला की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लांजवती नागले, अम्बूजा सिमेन्ट के अधिकारी आंनद तिवारी, गौरव सोनी,राजू बतरा,पूर्व जिला महामंत्रीअशोक नागले, नपा सांसद प्रतिनिधी रविन्द्र पान्से,ओम प्रकाश सिह,सरोज विश्वकर्मा, सन्जू नागले,संतोष राजेश, थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह,सुधा चन्द्रा, खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी,मिंटू वोहरा, दिलीप विश्वकर्मा, रवि यादव, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।