जय बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति ने सविधान दिवस के मौके पर किया क्रिकेट का शुभारंभ।
रोशन कुमार जैन एसडीओपी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ,तिरुपति एरोलु ,नागेंद्र निगम, हितेश निरापुरे, भूषण कांति नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ,जगदीश पवार, पिण्टिस नागले ,वी डी त्रिपाठी ,हरिओम टेलर अविनाश सिंह, सैयद रियाज, दीपक तिवारी, अशोक अग्रवाल, भुषण कांति, सुनील सेल्करी, सुनील तंगापन, विक्की सिंह, मानिक धोटे, विजय पडलक, नारायण गौतम नागले अखिलेश सिंग नन्हे चंद्रवंशी अक्षय जोशी,पार्षद गण मनीष धोटे प्रवीण सोनी बबलू नर्रे गणेश महस्की शांति पाल
शुभारंभ मैच महाकाल बोरी v/s मोंटेक्स 11 के बीच हुआ जिसमे महाकाल बोरी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से मैच को जीत लिया महाकाल बोरी के रवि ने शानदार प्रदर्शन कर मेंन आफ द मैच पर कब्जा किया दूसरा मैच रेड रोज शोभापुर ओर sisf 11 के बीच खेला गया जिसमे रेड रोज टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 90 रन बनाए जवाब में उतरी sisf ने 64 रन बनाए इस मैच में रेड रोज शोभापुर विजेता हुई रेड रोज के खिलाड़ी इमरान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया अंतिम मैच रेड रोज शोभापुर और महाकाल बोरी के बीच खेला गया इस मैच में जो टीम जीतेगी वह अगले राउंड में प्रवेश करेगी हेमंत धोटे, अजय डांगी जय बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति सारणी