जग मगा उठेगा सोनौली रोड खाटू श्याम मंदिर मार्ग लाइटिंग व्यवस्था के लिए विधायक ने स्वीकृत किए 10 लाख 71 हजार रुपए।

RAKESH SONI

जग मगा उठेगा सोनौली रोड खाटू श्याम मंदिर मार्ग

लाइटिंग व्यवस्था के लिए विधायक ने स्वीकृत किए 10 लाख 71 हजार रुपए।

मुलताई। नेशनल हाईवे से सोनोली रोड खाटू श्याम मंदिर मार्ग अब जगमगा उठेगा इसके लिए विधायक सुखदेव पांसे ने अपनी निधि से लाइटिंग व्यवस्था के लिए 10 लाख 71 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं जिसके चलते आज खाटू श्याम मंदिर से जुड़े संगठनों ने विधायक निवास पहुंचकर विधायक सुखदेव पांसे का आभार व्यक्त किया। मां ताप्ती की पवित्र नगरी आस्था की नगरी है यहां बड़ी संख्या प्राचीन सिद्ध मंदिर और धार्मिक स्थल है जहां पर हजारों लाखों की संख्या में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है मुलताई के पास खाटू श्याम के भक्तों ने मिलकर सोनौली में खाटू श्याम का मंदिर बनवाया जहां पर साल भर लाखों भक्तों का आना जाना लगा रहता है जहां पर सुबह की आरती में शामिल होने और रात के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुलताई नगर से बड़ी संख्या में खाटू श्याम के भक्त आना-जाना करते हैं ऐसे में इस मार्ग पर अंधेरा रहने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई थी ऐसे में खाटू श्याम के भक्तों द्वारा मांग की जा रही थी कि nh47 से खाटू श्याम मंदिर तक लाइटिंग की व्यवस्था की जाए जिस पर मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख 71 हजार रुपए स्वीकृत कर खाटू श्याम के भक्तों की मांग पूरी की है जिस पर आज नगर के खाटू श्याम महाराज मंदिर के भक्तों एवं सोनौली ग्राम के रास्ते पर रहने वाले किसानों ने मुलताई विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक सुखदेव पांसे का फूल माला और पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया है खाटू श्याम की महिला भक्तों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजू अग्रवाल अंजलि भार्गव अनीता झर बड़े रेनू खुराना माया अग्रवाल प्रशांत भार्गव अनिल सोनी सहित अन्य शामिल थेl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!