अरविंदो में कार्यरत ठेका श्रमिकों के शोषण के मामले में जांच शुरू
लेबर वेलफेयर ऑफिसर ने श्रमिकों के बयान लेना शुरू किया
सारणी। अरविंदो कंपनी में ठेका श्रमिकों के शोषण का मामला सीएमडी नागपुर तक पहुंचने के बाद मामले में जांच शुरू हो गई तवा टू खदान में लेबर वेलफेयर ऑफिसर निखिल निमजे द्वारा तवा टू मुख्यालय पर सभी श्रमिकों के बयान लिए गए
डब्ल्यूसीएल में सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया ने बताया कि उनके द्वारा पूरा मामला सांसद एवं सीएमडी नागपुर के संज्ञान में लाने के बाद जॉच का दौर शुरू हो गया आज मेरे द्वारा
पाथाखेड़ा डब्ल्यूसीएल मुख्यालय पर जनरल मैनेजर वीके जैन से मुलाकात कर मामले की विस्तृत जांच कर निर्णय लेने की बात कही गई जिसके बाद तवा टू खदान में जाच का दौर शुरू हुआ जांच के दौरान अरविंदो कंपनी में कार्यरत दो श्रमिकों ने बताया कि कल दिन रविवार को अरविंदो कंपनी की पेटी कांट्रैक्टर कंपनी डी डी के अधिकारियों द्वारा एटीएम और पासबुक हमें लौटाए गए जांच के दौरान थाना प्रभारी सारणी में मौजूद रहे