डहुआ में राष्ट्रीय भृतहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति भारत के तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह में अंतराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगी शिवानी पंवार, पर्वतारोही मेघा परमार, पत्रकार रामकिशोर पंवार सम्मानित

RAKESH SONI

डहुआ में राष्ट्रीय भृतहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति भारत के तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह में अंतराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगी शिवानी पंवार, पर्वतारोही मेघा परमार, पत्रकार रामकिशोर पंवार सम्मानित

बैतूल:- जिले की मुलताई तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम डहुआ में मां कामख्या देवी मंदिर परिसर में सैकडो की संख्या में राष्ट्रीय भृतहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति भारत के तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने आए पंवार समाज के विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत दो दर्जन से अधिक प्रतिभाओ एवं मंचासिन लोगो को समिति की ओर से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। कांग्रेस के दो विधायको एवं समाज के सैकडो पदाधिकारियों की मौजूदगी मेंं पंवार – परमार वंश के देश – प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत लोगो को बतौर मुख्य एवं अतिथी के रूप में बुलवाया गया था। सेना से लेकर पत्रकारिता एवं लेखन तथा कुश्ती, पर्वतारोहण, खेल कूद, कला संस्कृति, सरकारी सेवाओ, स्कूलो के टापर छात्र छात्राओ को सम्मान राशी के संग सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में एवरेस्ट विजेता एवं पर्वतारोही सुश्री मेघा परमार, अंतराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगी शिवानी पंवार, शंकर लाल पंवार पत्रकार, पत्रकार रामकिशोर पंवार, लेखक एवं साहित्यकार संजय पठाडे शेष, छिन्दवाडा के गौरव पंवार, हाकी खिलाडी कुमारी दीक्षा पंवार, सहित दो दर्जन से अधिक लोगो को विशिष्ठ क्षेत्र में सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार वल्लभ डोंगरे के अनुसार राष्ट्रीय भृतहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति भारत द्वारा ग्राम डहुआ में किया जाने वाला यह तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह है जिसमें भाग लेने के लिए इन्दौर पत्रकारिता विश्व विद्यालय के कुलपति डां मान सिंह परमार, दैनिक स्वदेश इन्दौर के संपादक श्री शक्ति सिंह परमार, पूर्व कलेक्टर श्री प्रदीप कालभोर, कर्नल अरूण पठाडे नागपुर, वीर रस कवि वीर परमार, श्री डां नामदेव राऊत राष्ट्रीयध्यक्ष भोयर पंवार महासंघ, डां श्रीमति जयश्री चौधरी नागपुर, जवाहर कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर के कृषि वैज्ञानिक डां विजय पराडकर, जुडो में अंतराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट कपिल परमार, डां अशोक बारंगे, पंवार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष बी एल कालभोर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू पंवार, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा पंवार, सहित बडी संख्या में स्वजातिय गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री उदल पंवार, बल्लू बांरगे विजय बारंगे, प्रदीप डिगरसे, जगदीश पंवार पत्रकार छिन्दवाडा, कैप्टन एल आर पंवार, सेवानिवृत सैनिक अशोक पंवार, बी आर पंवार, लक्ष्मी नारायण पंवार भंगूख् अविनाश देशमुख, कमल पंवार, सुधाकर पंवार जिला महामंत्री भाजपा बैतूल, झनक कडवे, अजय पंवार, अखिलेश परिहार का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!