स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर चार अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश l
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा गत दिवस सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर चार अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनीमिया मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत लापरवाही एवं उदासीनता बरतने एवं बहुत कम भ्रमण किये जाने पर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मुलताई श्री प्रवीण नागले को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी तरह एनीमिया मुक्त युवा अभियान में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि असंतोषप्रद पाये जाने पर सहायक कार्यक्रम प्रबंधक एन.यू.एच.एम. शहरी क्षेत्र बैतूल श्री सुभाष बिन्झाड़े तथा चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र बैतूल डॉ. शिखा घिघोड़े संविदा का वेतन रोकते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
बाल मृत्यु समीक्षा के दौरान शिशु की मृत्यु के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झल्लार से रैफर में विलम्ब होने पर खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भैंसदेही डॉ. एम.एस. सेवरियां को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बौद्ध ने संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को दो दिवस के भीतर स्वयं के समक्ष उपस्थित होकर कारण बताओ सूचना पत्र के जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जवाब संतोषप्रद न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।