हत्या के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण

RAKESH SONI

हत्या के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण

आमला। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज आमला थाना के बोड़खी चौकी अंतर्गत ग्राम सासाबाद में हत्या की घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटनास्थल में मृतक संतोष बिंजबे पिता अभिराम उम्र 28 वर्ष की गला घोट कर हत्या कर दी गई पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर एसडीओपी नम्रता व टीआई संतोष पंद्रे को सभी पहलुओं मे विवेचना कर जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए

 मृतक

मृतक मजदूरी का कार्य करता था जो 10 अक्टूबर को अहमदाबाद से अपने ग्राम सासाबाड़ा में आया था मृतक की बॉडी उसी के घर के पास 13/10 /2022 को मिली जिसका पीएम कराए जाने पर गले में चोट के निशान होना बताया हत्या के सभी पहलुओं में जांच की जा रही है उपरोक्त निरीक्षण के दौरान एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया थाना प्रभारी आमला संतोष पंद्रे चौकी प्रभारी बोडखी पुरुषोत्तम गौड़ उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!