क्षेत्रीय चिकित्सालय पाथाखेड़ा आरोग्य निकेतन में इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे मनाया गया।
सारणी। क्षेत्रीय चिकित्सालय पाथाखेड़ा में आज इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे
के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉ जयश्री मोघे
ने सभी से ऑर्गन डोनेट करने की अप्पील की और सभी स्टाफ से प्रतिज्ञा दिलवाई डॉ मोघे ने बताया कि हम मृत होने के बाद भी दुसरो को जीवन दे सकते हैं अंग दान से लोगो को नया जीवन मिल सकता हैं सभी नगरवासियों से नेशनल पोर्टल पर ऑर्गन डोनेट रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी
Advertisements
Advertisements