भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन।
सारणी। समन्वय केंद्र गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी के माध्यम से सारणी नगर के 11 विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 का आयोजन शनिवार को 12 से 1 के बीच में हुआ. इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए गायत्री परिवार सारणी के सहायक प्रबंधक रामराज सराटकर जी ने बताया कि सारणी के 11 विद्यालयों के 553 छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है. यह परीक्षा शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अनेक राज्यों में होती है और इसमें कक्षा पांचवी से कॉलेज स्तर तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता लाकर उनमें अच्छे संस्कार, नैतिकता, आध्यात्मिकता एवं राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना है . परीक्षा मेंसभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओं और अन्य समाज सेवी बंधुओं ने सहयोग प्रदान किया है।
Advertisements
Advertisements