भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन
सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ के माध्यम से सारणी नगर एवं आसपास के विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022 का आयोजन शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें सारणी नगरपालिका क्षेत्र के 25विद्यालयों के 1000 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए इसके उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के कोषाध्यक्ष एवं परीक्षा प्रभारी श्री योगेश साहू ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन युगतीर्थ शांतिकुंज द्वारा अनेक राज्यों के हजारों विद्यालयों में कराया जाता है इस परीक्षा में कक्षा 5 वीं तथा इससे ऊपर की अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल होते हैं इसके माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय जीवन मूल्यों के दर्शन से परिचय कराना और इसके आदर्शों की पुनर्स्थापना के लिए जिज्ञासा पैदा करके उन्हें आदर्श व्यक्तित्व संपन्न बनाने तथा उनमें समाज व राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ाना है. जिससे वे उत्तम स्वभाव से युक्त होकर समस्त जीवधारियों के उत्कर्ष के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकें