मध्यप्रदेश में बढ़ते निजी करण से बिजली होगी महंगी,
ज्वाइंट वेंचर और टीबीसीबी के माध्यम से हो रहे निजीकरण से आम उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा :- श्री शैलेन्द्र दुबे
सारणी। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के आह्वान पर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार एवं आमसभा में अखिल भारतीय अभियंता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र दुबे ने कहा की विद्युत क्षेत्र विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है! देश और प्रदेश की सरकारें नित नए प्रयोग करते हुए लगातार निजीकरण की ओर बढ़ रही है जिससे आम उपभोक्ता पर असर पड़ेगा , उसे महंगी बिजली का भुगतान करने पड़ेगा ! मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के द्वारा निजीकरण के खिलाफ चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत संपूर्ण प्रदेश में कार्य बहिष्कार एवं आम सभा की गई ,! श्री शैलेंद्र दुबे द्वारा जबलपुर मुख्यालय में उपस्थित होकर पूरे देश के अभियंताओं की तरफ से मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियन्ता संघ को समर्थन दिया और कहा कि मध्यप्रदेश में निजीकरण की लड़ाई में पूरे देश के अभियंता मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के साथ हैं! शैलेंद्र दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल संसद में पेश करने वाली है! क्षेत्र का मुख्य स्टेकहोल्डर उपभोक्ता और विद्युत कर्मी से चर्चा किए बिना अगर संसद में बिल पास किया जाता है; तो पूरे देश के विद्युत कर्मी उसका विरोध करेंगे, आज मध्यप्रदेश में निजीकरण के विरुद्ध जो मशाल जली है उससे पूरे देश मे एक संदेश गया है कि मध्य प्रदेश में बिजली कर्मी निजीकरण के पुरजोर विरोध में है, इसके अलावा एक ओर बड़ी मांग है , विद्युत कर्मियों की पेंशन सुरक्षा एवं पुरानी पेंशन लागू करना मध्य प्रदेश का एक गंभीर विषय है! पुरानी पुरानी पेंशन लागू करना , यह राज्य स्तरीय विषय है, इसलिये बिजली कर्मियों को राज्य के कर्मचारियों के साथ इस मांग को राज्य शासन तक पहुचाने में सहयोग करना चाहिए,केंद्र सरकार ने पेंशन केवल केंद्र के कर्मियों के लिए बंद की थी परंतु राज्य की सरकारों ने भी बहुत से राज्यों में पुरानी पेंशन को बंद कर दिया, 6 राज्यो में आज पुरानी पेंशन दी जा रही है, आम विद्युत उपभोक्ता एवं विद्युत कर्मियों के हित मे ज्वाइंट वेंचर का, टी बी सी बी और इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का विरोध करना आवश्यक है
अभियंता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है सभी विद्युत कर्मी के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी जाएगी
संघ के महासचिव विकास शुक्ला ने कहा है कि जब तक निजीकरण सहित 7 सूत्री मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तब तक अभियंता संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा यह हमारे विद्युत कर्मियों के अस्तित्व की लड़ाई है हम इसे हर स्तर पर जाकर लड़ेंगे! आज प्रदेश के हर कोने कोने में विद्युत कर्मी निजीकरण के विरुद्ध आवाज बुलंद किया है और सरकार को आगाह किया है अगर सरकार मध्य प्रदेश सरकार ज्वाइंट वेंचर और टीबीसीबी के माध्यम से निजीकरण की ओर बढ़ती है तो संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी! आम सभा में सैकड़ों अभियंता एवं कर्मी सहित महिला कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन मैं शामिल हुए!
गेट मैं हुई आमसभा में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे!