शिक्षक द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की
खेड़ली बाजार। ग्राम कुजबा में आरोग्यम उपस्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर कुजबा निवासी शिक्षक ज्ञानेश्वर चिल्हाटे द्वारा कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवीं तथा बारहवीं में वार्षिक परिक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेंट की। जिसमें कक्षा पांचवीं की छात्रा कु याशिका को दो हजार, कक्षा आठवीं की छात्रा कु समीक्षा को तीन हजार, कक्षा दसवीं की छात्रा कु निहारिका को पांच हजार तथा कक्षा बारहवीं की छात्रा कु आर्या को दस हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।इस अवसर पर शिक्षक ज्ञानेश्वर चिल्हाटे ने कहा कि उन्होंने ग्राम की उक्त कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष यह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का संकल्प लिया है।इस संकल्प को मैं अंतिम समय तक निभाऊंगा। छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। शिक्षक ज्ञानेश्वर चिल्हाटे की इस अभिनव पहल की सांसद दुर्गादास उईके, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशनसिंह रघुवंशी सहित सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की और इस पुनीत कार्य के उत्साहवर्धन किया।मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा शिक्षक ज्ञानेश्वर चिल्हाटे का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।