यूनिसेफ परियोजना अंतर्गत स्व-सहायता समूह सदस्यों के प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ। 

RAKESH SONI

यूनिसेफ परियोजना अंतर्गत स्व-सहायता समूह सदस्यों के प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ। 

सारणी। संस्था ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा यूनिसेफ भोपाल के सहयोग से दिनंाक 11.10.2022 से Integrated Program on promotion of COVID Vaccination, Covid Appropriate Behavior (CAB) and CoVID sensitive Behaviour परियोजना का शुभारंभ किया गया।

दो दिवसीय प्रषिक्षकों के प्रषिक्षण उपरांत आज दिनांक 14.10.2022 से स्व-सहायता समूह की महिलाओं हेतु दो दिवसीय प्रेरणा दीदी प्रषिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से 600 स्व-सहायता समूह की 1200 महिलाओं को कोविड-19, पोषण एवं स्वास्थ्य पर प्रषिक्षण प्रदान करना सुनिष्चित है। संस्था द्वारा ग्रामीण स्व-सहायता समूह हेतु विकासखण्ड़ शाहपुर के ग्राम देषावाड़ी एवं विकासखण्ड़ बैतूल के ग्राम मलकापुर तथा शहरी स्व-सहायता समूह हेतु ग्राम भारती महिला मंडल प्रषिक्षण केन्द्र शोभापुर कालोनी में प्रषिक्षण प्रारम्भ किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!