स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति मे राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ कल ।
64 टीमें 1500 खिलाड़ियों का समागम स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में आज से
सारनी l स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनांक 8 जनवरी दिन रविवार प्रातः 11 बजे से शुभारंभ ,जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में होने जा रहा है l
आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह ,जी पी सिंह ,किशोर बर्दे, सुधा चंद्रा , नन्हे सिह,भीम बहादुर थापा ,नागेंद्र निगम ने बताया कि यह टूर्नामेंट 21 दिनों तक स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में 64 टीम और 1500 खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगाl इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के बाहर से भी टीमों का प्रवेश होता है, मध्य प्रदेश ,हरियाणा ,नागपुर, गुजरात दिल्ली जैसे प्रदेशों से बड़े-बड़े नामी और दिग्गज खिलाड़ी इस मैदान में अपना खेल का हुनर दिखाते है, इस टूर्नामेंट में आकर्षक , ” टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 151000 या बुलेट” “द्वितीय पुरस्कार 75000 या टीवीएस की बाइक” ” मैन ऑफ द सीरीज स्पोर्ट्स साइकिल” बेस्ट फील्डर ,बेस्ट कैचर, बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर सहित प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट दर्शक तक का पुरस्कार समावेश कर आयोजन समिति इस टूर्नामेंट को भव्य बनाती है l आयोजन समिति के लगभग 100 सदस्य मिलकर दिन रात मेहनत कर इस टूर्नामेंट को राज्य स्तरीय टूर्नामेंट बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है l दिनांक 8 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 11:00 इस टूर्नामेंट का शुभारंभ शहर के गणमान्य अतिथियों के द्वारा होने जा रहा है lआयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमीयो से समाचार पत्रों के माध्यम से इस भव्य टूर्नामेंट उपस्थित होने की अपील की हैl टूर्नामेंट के एक दिन पूर्व सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, पिच, ग्राउंड ,मंच ,लाइट, सारी व्यवस्थाओं को आयोजन समिति के सदस्य एवं संरक्षक की उपस्थिति में पूरी कर ली गई हैl समाचार लिखते तक सदस्यों ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में लगभग 15,000 दर्शक प्रतिदिन इस टूर्नामेंट के ऐतिहासिक मैचों का आनंद लेते है l टूर्नामेंट इस क्षेत्र में एक आकर्षक मनोरंजन का केंद्र बनता चला जा रहा हैl पाथाखेड़ा ,सारणी, शोभापुर , बागडोना एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने आयोजन समिति को इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया हैl आयोजन के पूर्व तैयारी करते हुए अटल बिहारी बाजपाई फुटबॉल ग्राउंड में आयोजन समिति के सदस्य गणेश महेस्की , राजेश पट्टैया,खुशीलाल पवार ,किशोर डेहरिया ,दिलीप विश्वकर्मा ,प्रकाश डेहरिया ,योगेश बर्डे ,जगदीश पवार , विनय मदने,मनोज ठाकुर ,प्रवीण आम्ररवंशी, नोखेलाल गोहे अंकित सिंह, पंजाब चौकीकर, अनेक सदस्यगण उपस्थित थेl